नमस्कार, आपका दिन शुभ हो !

* उपयोगी जानकारी *

❇️ * कोविड-19 से जुड़ी प्रमुख खबरें: *
▪️* 2 करोड़ से भी अधिक ‘कोविड टेस्‍ट’ किए गए *
▪️* प्रति मिलियन आबादी पर परीक्षण की संख्या बढ़ कर 14,640 पर पहुंची *
▪️* रिकवरी दर बेहतर होकर 65.77% पर पहुंची *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने योग संस्थानों और व्यायामशालाओं में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। पढ़ने के लिए क्लिक करें: https://mohfw.gov.in/pdf/Guidelinesonyogainstitutesandgymnasiums03082020.pdf... *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए, जो 8 अगस्त 2020 से लागू होंगे। विजिट करें: https://bit.ly/ArrInt *

❇️ * शिक्षा मंत्री ने आज अगले आठ सप्ताह के लिए अकादमिक कैलेंडर का शुभारंभ किया। विजिट करें: https://ncert.nic.in/alternative-academic-calendar.php *

▪️* इसका उद्देश्य ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से कोविड-19 से निपटने के सकारात्मक तरीकों से हमारे छात्रों, शिक्षकों, माता-पिता को सशक्त बनाना है। *

❇️ * सरकार समर्थित भारतीय स्टार्टअप ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए मोबाइल ऐप, Lyfas का विकास किया। *

▪️* यह स्मार्टफोन के प्रोसेसर और सेंसर के उपयोग से शरीर के संकेतों को पकड़ कर कोविड-19 का पता लगाता है। *

❇️ * केंद्र सरकार भारत में वाणिज्यिक कोयला खनन में 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देगी। *

❇️ * #PMSVANidhi योजना के तहत अब तक 3,95,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए; जिनमें से 71,215 स्वीकृत किए गए हैं और 17,317 को राशि वितरित की गई। *

❇️ * बुजुर्गो का अच्छे से ख्याल रखें और नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य की निगरानी करें। कोई भी लक्षण उभरने पर 1075 (टोल फ्री) पर कॉल कर रिपोर्ट करें। *
The Best Dell Monitor for Your Needs